अलविदा सुषमा स्वराज: पार्थिव शरीर को पति-बेटी ने सलाम कर के दी अंतिम विदाई, भर आए आंखो में आंसू
सुषमा स्वराज की अंतिम विदाई ( फोटो क्रेडिट- ANI )

बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय में लाया गया है. परिवार जहां पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे तक जनता द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में रखा गया. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए लोधी श्मशान घाट ले जाया जाएगा. जहां उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व विलय हो जाएगा. इससे पहले बीती रात से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया था. वहीं जब सुषमा स्वराज को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही थी तो उनके पति स्वराज कौशल और उनकी बेटी बांसुरी स्वराज काफी भावुक हो गए. दोनों ने मिलकर सुषमा स्वराज को सलाम भी किया.

बता दें कि राज्यसभा में बुधवार को पूर्व सदस्य तथा भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया गया. सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उन्हें सक्षम प्रशासक तथा जनता की सच्ची आवाज बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुषमा के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें:- सुषमा स्वराज का निधन: याद कर रो पड़ी भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी

गौरतलब हो कि दिलदार शख्सियत, दमदार नेता और शानदार वक्ता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 67 साल की पूर्व विदेश मंत्री और लोकप्रिया नेता के जाने से देशभर में शोक का माहौल है. मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज को कार्डियक अरेस्ट के बाद रात 9.39 बजे अस्पताल लाया गया था. एम्स के बयान के मुताबिक पांच डॉक्टरों की एक टीम ने लगभग 70-80 मिनट तक सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) किया. अंत में रात 10.50 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.