आंध्र प्रदेश की राज्यपाल बन सकती हैं सुषमा स्वराज
इस बार सुषमा स्वराज लोकसभा चुनाव नहीं लड़ीं. बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं में से एक सुषमा स्वराज पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल के उन मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली.
नई दिल्ली. देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को आंध्र प्रदेश की राज्यपाल बनाया जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा. ''बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मेरी दीदी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने पर बुहुत बधाई व शुभकामनाएं. सभी क्षेत्रों में आपके लंबे अनुभव से प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी.'' हालांकि डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट तुरंत डिलीट भी कर दिया. ऐसे में इस खबर की औपचारिक पुष्टि हम नहीं कर रहे है.
ज्ञात हो कि इस बार सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) लोकसभा चुनाव नहीं लड़ीं. बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं में से एक सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल के उन मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. ये रहे वो ट्वीट्स -
बता दें कि बतौर विदेश मंत्री (Sushma Swaraj) वह प्रवासी भारतीयों के बीच अपने कामकाज की वजह से काफी लोकप्रिय रही थीं.