सुषमा स्वराज का निधन, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली आखिरी सांस
सुषमा स्वराज (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली. देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था. वर्ष 2014 में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था. बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थी. उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था.  स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंच गए हैं.

बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था. उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था. यह भी पढ़े-सुषमा स्वराज को यूजर ने ट्रोल कर कहा- अम्‍मा शीला दीक्षित की तरह आप भी याद आओगी, मिला करारा जवाब, बोली-आपकी इस भावना के लिए...

ज्ञात हो कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 खत्म होने पर मंगलवार शाम को उन्होंने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, प्रधानमंत्री जी- आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.