Sushant Singh Rajput Death Case: सीएम उद्धव ठाकरे के तेवर सख्त, बोले-सुशांत मसले को बिहार और महाराष्ट्र के बीच का झगड़ा ना बनाएं, किसी के पास सबूत है तो हमें लाकर दें
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Case) मामले में शुरू से ही बयानबाजी का दौर शुरू है. इस मामले में कई तरह की बातें सामने आ चुकी हैं. यह मामला इतना हाईप्रोफाइल है कि राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है. लगातार जांच को लेकर उठ रहे सवालों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है.
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Case) मामले में शुरू से ही बयानबाजी का दौर शुरू है. इस मामले में कई तरह की बातें सामने आ चुकी हैं. यह मामला इतना हाईप्रोफाइल है कि राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है. लगातार जांच को लेकर उठ रहे सवालों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है. उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर बातचीत करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि इस मसले पर राजनीति न करें.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस पूरी तरह से सक्षम है. साथ ही अगर किसी के पास इस मामले को लेकर सबूत हैं तो वे हमारे पास लेकर आयें. हम उनसे पूछताछ कर सजा देंगे. इस मामले को बिहार और महाराष्ट्र के बीच का झगड़ा न बनाएं. यह भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो, कृपया आप केस की जांच कराएं
ANI का ट्वीट-
वहीं इस पुरे मामले पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है. श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते लिखा कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो, कृपया आप इस मामले की जांच कराएं. "मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं इस पूरे मामले की तत्कालीन जांच की मांग करती हूं. इसके साथ ही हमें भारत की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है.
Tags
संबंधित खबरें
G20 Summit: पीएम मोदी बोले भारत की सफलता का कारण है 'बुनियादी बातों की ओर लौटें, भविष्य की ओर बढ़ें'
G20 Summit: ब्राजील में जो बाइडेन और PM मोदी की मुलाकात, प्रधानमंत्री बोले मिलकर हमेशा खुशी होती है
Bihar Police: बिहार पुलिस की नई पहल, 'उपलब्धियां दिखाओ, थाना इंचार्ज बनो'
भारत में बैन होगा WhatsApp? सुप्रीम कोर्ट पहुंची याचिका, जानें क्या हुआ फैसला
Categories
-
data-loading-strategy="1.25" data-amp-slot-index="5" heights="(min-width:320px) 1160px, 1180px"> -->