Sushant Singh Rajput Death Case: बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बोले-महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नहीं की गई जांच, हमें अब उनपर भरोसा नहीं है

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी खूब हो रही है. मुंबई पुलिस भले ही मामले की जांच कर रही हो लेकर मृतक सुशांत के परिवार वालों की तरफ से महाराष्ट्र सरकार और जांच एजेंसी को निशाना बनाया जा रहा है.

बीजेपी विधायक नीरज कुमार और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits-ANI/Facebook)

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी खूब हो रही है. मुंबई पुलिस भले ही मामले की जांच कर रही हो लेकर मृतक सुशांत के परिवार वालों की तरफ से महाराष्ट्र सरकार और जांच एजेंसी को निशाना बनाया जा रहा है. इसी बीच सुशांत सिंह के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने अब तक कोई जांच नहीं की है. इसके साथ ही कोई मामला भी नहीं दर्ज किया गया है.

नीरज कुमार ने कहा कि अब तक इस मामले में पुलिस ने सिर्फ फॉर्मेलिटी की है. हमें पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है. इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यमंत्री की तरफ से कहा गया कि मुंबई पुलिस मामले की अच्छे से जांच कर रही है. सीबीआई द्वारा मामले की जांच कराने की कोई जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें-Sushant Suicide Case: महाराष्ट्र के मंत्री बोले- सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में है, CBI की जरूरत नहीं

ANI का ट्वीट-

वहीं इस पुरे मामले पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मामले को लगातार सीबीआई को देने की मांग हो रही है, इसलिए मेरी मांग है कि अगर राज्य सरकार CBI को नहीं देना चाहती तो कम से कम इसमें ED को ECIR पंजीकृत करने से तो नहीं रोक सकती है क्योंकि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया है.

Share Now

\