Sushant Singh Rajput Death Case: एनसीपी चीफ शरद पवार बोले, CBI जांच का नहीं है विरोध लेकिन मुंबई पुलिस पर है भरोसा
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में अब बिहार और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी बरकारर है. सीबीआई जांच को लेकर दोनों तरफ के नेताओं की तरफ से रोजाना नया बयान आ रहा है. दरअसल बिहार के नेता और पुलिस समेत सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लोगों ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच को लेकर कई सवाल खड़े कर चुके हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) के एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) का एक बयान सामने आया है. शरद पवार ने मुंबई पुलिस की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मैं मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस को पिछले 50 साल में देखा रहा हूं, मेरा उनपर भरोसा है. दूसरों ने उनपर क्या आरोप लगाया है मैं उसपर कुछ नहीं कहूंगा.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में अब बिहार और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी बरकारर है. सीबीआई जांच को लेकर दोनों तरफ के नेताओं की तरफ से रोजाना नया बयान आ रहा है. दरअसल बिहार के नेता और पुलिस समेत सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लोगों ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच को लेकर कई सवाल खड़े कर चुके हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) के एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) का एक बयान सामने आया है. शरद पवार ने मुंबई पुलिस की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मैं मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस को पिछले 50 साल में देखा रहा हूं, मेरा उनपर भरोसा है. दूसरों ने उनपर क्या आरोप लगाया है मैं उसपर कुछ नहीं कहूंगा.
शरद पवार ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि सीबीआई या कोई और जांच महत्वपूर्ण है तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा. बता दें कि सीबीआई जांच को लेकर बिहार और महाराष्ट्र के नेता आमने सामने हैं. वहीं, दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मचे बवाल के बीच बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई. दालत ने इस मामले में फिलहाल फैसला सुरक्षित रखा है और सभी पक्षों से अपना लिखित जवाब दर्ज करने को कहा है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया था जिसके बाद रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने भी रिया और उनके परिवार के सदस्यों समेत एक्टर के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, सैमुएल मिरांडा और पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.