पटना: बिहार से बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिंहा ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस हमले को सेना के शौर्य का हिस्सा बताते हुए अपनी ही पार्टी को इसका सियासी इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सियासत ख़त्म होनी चाहिए. जब सेना ने खुद कहा है कि उन्होंने यह कार्रवाई की है तो फिर बात वहीं ख़त्म हो जाती है. सेना इससे पहले भी ऐसी कार्रवाई करती आ रही है. सर्जिकल स्ट्राइक तो रणनीति का हिस्सा रहे हैं.
सिन्हा यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 1971 में जब इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश बनाया था तब तो इतने पोस्टर बैनर नहीं लगे थे. वाजपेयी जी के जमाने में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. ये तो रणनीति का हिस्सा है. इसके लिये सेना को सलाम.
बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक पर देश में लगातार सियासत चल रही है. कुछ दिनों पहले भरतीय सेना की ओर से इस स्ट्राइक का विडियो जारी किया गया. वीडियो के बाद भी आरोप प्रत्यारोप का दौर नहीं थमा. कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसके लिए सेना की तो तारीफ की, लेकिन बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वह सैनिकों की शहादत और बलिदान पर राजनीति करती है. सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय सेना ने बीते दो दशकों में विभिन्न स्थानों पर अत्यंत सटीकता के साथ सर्जिकल स्टाइक किए हैं. उन्होंने 2016 से पहले हुई आठ सर्जिकल स्ट्राइक का ब्योरा पेश किया.