महाराष्ट्र: सरकार गठन के बाद NCP में फूट, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बोलीं- पार्टी और परिवार में बंटवारा
सुप्रिया सुले ने अपने WhatsApp स्टेटस पर लिखा है. पार्टी ऐंड फैमिली स्पिल्ट्स यानी पार्टी और परिवार टूट गया. सुप्रिया सुले ने कहा, "मैनें अपने जीवन में कभी भी इतना ठगा हुआ महसूस नहीं किया.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नई सरकार के गठन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट पड़ती नजर आ रही है. एक तरफ एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार बीजेपी के साथ सरकार गठन कर चुके हैं तो वहीं शरद पवार (Sharad Pawar) का कहना है कि, यह अजीत पवार का निजी फैसला है. इसका एनसीपी से कोई लेना-देना नहीं है. अजीत पवार ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है लेकिन शरद पवार से पूरी तरह उनके इस फैसले से पार्टी को अलग कर लिया है. पूरे मामले में अब बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) की प्रतिक्रिया सामने आई है. सुप्रिया सुले ने कहा है कि पार्टी और परिवार दोनों टूट गए हैं.
सुप्रिया सुले ने अपने WhatsApp स्टेटस पर लिखा है. पार्टी ऐंड फैमिली स्पिल्ट्स यानी पार्टी और परिवार टूट गया. सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत में कहा, इतना बड़ा धोका मिला है. उन्होंने कहा जीवन में क्यों किसी पर भरोसा करें. जिसे प्यार किया, जिसका बचाव किया उसने बदले में क्या किया. सुप्रिया सुले ने कहा, "मैनें अपने जीवन में कभी भी इतना ठगा हुआ महसूस नहीं किया.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सरकार गठन पर शरद पवार ने दी सफाई, कहा- यह अजित पवार का निजी फैसला.
सुप्रिया सुले का WhatsApp स्टेटस-
वहीं दूसरी ओर, शरद पवार ने शाम साढ़े चार बजे एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई है. एनसीपी ने कहा कि विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी का गलत इस्तेमाल किया गया. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी के विधायकों को गलत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा, हमने विधायकों की उपस्थिति के लिए उनके हस्ताक्षर लिए थे, शपथ के आधार पर इसका दुरुपयोग किया गया. नवाब मलिक ने कहा, यह सरकार धोखे से बनाई गई ही. यह सरकार विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी. सारे विधायक हमारे साथ हैं.