लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल की झप्पी पर जताई नाराजगी, कहा-
राहुल ने पीएम को गले लगाया

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में पीएम मोदी से गले लगने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नाखुशी जाहिर की है. सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी को सदन की गरिमा का ध्यान रखने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि सदन में पीएम नरेंद्र मोदी एक आम इंसान नहीं हैं वह देश के प्रधानमंत्री हैं और राहुल को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह आम सदस्य से नहीं एक प्रधानमंत्री के गले लग रहे हैं. सदन का एक डेकोरम होता है और इस बात का ध्यान रखना चाहिए. सबको सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.

लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान कुछ समय के लिए सदन के स्थगित होने के बाद जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तब लोकसभाध्यक्ष ने यह टिप्पणी की. सुमित्रा महाजन ने कहा "मुझे भी यह पसंद नहीं है. एक शिष्टाचार होता है प्रधानमंत्री पद के लिए. सदन के भीतर सीट पर जब वह बैठे हैं तो वह नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री हैं."

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, "आपको यह भले ही पसंद हो लेकिन मुझे यह पसंद नहीं आया. खासतौर से उन्होंने प्रधानमंत्री से गले मिलने के बाद जो इशारा किया, वह मुझे पसंद नहीं आया. इस सदन में शिष्टाचार को बनाए रखने की जिम्मेदारी हमारी है."

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी मेरे बेटे की तरह हैं. मैं मां के रूप में उन्हें शिष्टाचार की बात बताना भी अपना कर्तव्य मानती हूं."

दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में उस समय हर किसी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार पर जबरदस्त हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगाया. पीएम ने भी पीठ थप थपाकर राहुल को बधाई दी.

इसदौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी ने इस दौरान एक-दूसरे से कुछ बात भी की. जैसा कि विपक्षी सदस्यों ने राहुल के इस रवैये पर खड़े होकर और डेस्क थपथपाकर सम्मान जाहिर किया. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने के बाद राहुल गांधी ने आंख भी मारी.