Sumangal Portal Launched in Odisha: ओडिशा की नवीन पटनायक ने लॉन्च किया वेब पोर्टल, छात्रों के स्कॉलरशिप और अंतरजातीय विवाह के लिए होगा इस्तेमाल

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को दो वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. जिसमें इंटीग्रेटेड ओडिशा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल और सुमंगल पोर्टल का समावेश है. जहां पहला पोर्टल छात्रों से जुड़ा हुआ है. जिसके जरिए वे स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकेंगे. जबकि सुमंगल पोर्टल का इस्तेमाल अंतरजातीय विवाह के चलते मिलने वाली रकम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने बुधवार को दो वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. जिसमें इंटीग्रेटेड ओडिशा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल और सुमंगल पोर्टल का समावेश है. जहां पहला पोर्टल छात्रों से जुड़ा हुआ है. जिसके जरिए वे स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकेंगे. जबकि सुमंगल पोर्टल (Sumangal Portal) का इस्तेमाल अंतरजातीय विवाह के चलते मिलने वाली रकम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस वेब पोर्टल पर आवेदन करने के 60 दिनों के भीतर अंतरजातीय विवाह करने वाले लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपये का लाभ मिलेगा. पहले यह रकम 1 लाख रुपये थी. जिसे इस बार बढ़कर ढाई लाख किया गया है.

बता दें कि एक बयान के अनुसार 21 तरह की स्कॉलरशिप आठ राज्य विभागों द्वारा दी जाती है. साथ ही इसके चलते 11 लाख से अधिक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोग स्कॉलरशिप का फायदा इस पोर्टल से उठा सकेंगे. यह भी पढ़ें-ओडिशा सरकार ने राज्य में प्याज के बढ़ते दाम को लेकर जताई चिंता, बाजार में उचित दाम पर उपलब्ध करानें का दिया आदेश

वहीं सुमंगल पोर्टल का उद्घाटन करते हुए राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि अंतरजातीय विवाह ने सामाजिक एकता को बढाया है. साथ ही जातीय भेदभाव को भी कम किया है. इससे समाज में समानता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा दिया गया है.

Share Now

\