Sukhbir Singh Badal Resigned: सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस खबर की पुष्टि की.
Punjab Politics: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, "एसएडी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग कमेटी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया."
गौरतलब है कि अगस्त में अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह बादल को "तनखैया" करार दिया था. यह फैसला उनकी पार्टी के 2007 से 2017 तक के शासनकाल में हुई कथित गलतियों के चलते लिया गया था. इसके बाद जुलाई में पार्टी की कोर कमेटी भंग कर दी गई थी. चीमा ने बताया था कि जल्द ही कोर कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा.
ये भी पढें: पंजाब नेताओं द्वारा विधानसभा भवन के निर्माण पर आपत्ति जताना अशोभनीय: सीएम नायब सिंह सैनी
सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
हाल ही में पार्टी के अंदर असंतोष बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है. वरिष्ठ नेताओं, जैसे परमेंदर सिंह ढींडसा और बीबी जागीर कौर ने सुखबीर बादल के नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर की थी. लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद जालंधर में एक गुट ने बादल के इस्तीफे की मांग की थी. हालांकि, कई प्रमुख नेताओं ने सुखबीर बादल का समर्थन जारी रखा.
बीबी जागीर कौर ने आरोप लगाया था कि पार्टी के मुद्दों पर चर्चा के लिए जब वे सुखबीर बादल से मिलीं, तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बावजूद, वर्किंग कमेटी ने सुखबीर सिंह बादल में पूरा भरोसा जताते हुए असंतोष को पार्टी की एकता के लिए हानिकारक बताया. सुखबीर बादल की पत्नी और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने इस घटनाक्रम पर कहा, "पूरी शिरोमणि अकाली दल सुखबीर बादल के साथ खड़ी है. कुछ भाजपा समर्थक लोग एसएडी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा उन्होंने महाराष्ट्र में किया."