CM Revanth Reddy Meets Star Sai Dharam Tej: सीएम रेवंत रेड्डी से मिले स्टार साई धरम तेज, बाल शोषण से निपटने के तरीकों पर की बात
Photo Credit: X

CM Revanth Reddy Meets Star Sai Dharam Tej:   साउथ एक्टर साई धरम तेज ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. एक्टर ने सीएम के साथ बाल शोषण और ऐसे उद्देश्यों के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग से कैसे निपटा जाए, इस तरीके की रणनीतियों पर चर्चा की. एक्टर साई धरम तेज ने सोशल मीडिया पर सीएम रेवंत रेड्डी के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वह उन्हें फूल भेंट करते दिख रहे हैं.

साउथ एक्टर साई धरम तेज ने एक्स पर लिखा, "बाल शोषण और इसके लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए मुझे सुनने, समझने और चर्चा करने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी अन्ना आपका धन्यवाद." एक्टर साई धरम तेज ने बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कड़े नियम और तत्काल कार्रवाई करने के लिए सीएम की सराहना भी की.

यहाँ देखें पोस्ट : 

उन्होंने आगे कहा, "हमारे समाज को बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान बनाने के लिए कड़े नियम और कार्रवाई की तसल्ली देने के लिए शुक्रिया. आशा करता हूं यह बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम हो." उन्होंने कहा, "तत्काल प्रतिक्रिया और न्याय प्रदान करने के लिए मैं हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं. पूरी ताकत और निष्ठा के साथ खड़े होने का मेरा मिशन जारी रहेगा. जय हिंद." बता दें कि एक्टर ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर बाल शोषण के बारे में चिंता जताई थी. एक्टर ने एक यूट्यूबर द्वारा पिता और बेटी से संबंधित कंटेंट शेयर करने की निंदा की थी.