Uttarakhand: बालिका दिवस पर इतिहास रचने वाली हैं दौलतपुर गांव की Srishti Goswami, एक दिन के लिए बनने वाली हैं राज्य की सीएम
सृष्टि गोस्वामी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Photo Credits: Twitter/Facebook)

देहरादून, 23 जनवरी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) शहर की रहने वाले सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) को एक दिन के लिए राज्य का सीएम बनाया जायेगा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने यह खास फैसला आगामी बालिका दिवस के शुभअवसर को देखते हुए लिया है. सृष्टि 24 जनवरी 2021 को एक दिन के लिए उत्तराखंड राज्य की पदभार संभालेंगी.

गौरतलब हो कि देश में ऐसा कारनामा पहली बार हो रहा है जब राज्य के मुख्यमंत्री के रहते होते हुए कोई अन्य नागरिक एक दिन के लिए किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री बन रहा है. सूचना के अनुसार सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बहादराबाद (Bahadarabad) ब्लॉक स्थित दौलतपुर गांव (Daulatpur Village) की रहने वाली हैं. सृष्टि गोस्वामी इस दौरान राज्य में हुई विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगी.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | देहरादून में बनेगा उत्तराखंड का सैन्यधाम

सृष्टि गोस्वामी के सामने इस दौरान राज्य के 12 विभागों के अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं पर पांच-पांच मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे. बता दें कि सृष्टि के पिता का नाम प्रवीण पुरी है जो गांव में ही अपनी परचून की दुकान चलाते हैं. वहीं सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी घर का पूरा कार्यभार संभालती हैं.

गौरतलब हो कि इस विशेष उपलब्धि से पहले सृष्टि गोस्वामी को साल 2018 में बाल विधानसभा संगठन में बाल विधायक भी चुना गया था. सृष्टि के माता-पिता बेटी के इस बड़ी उपलब्धि से काफी खुश हैं. पिता प्रवीण पुरी का कहना है जिस पद के लिए लोग सपने देखते हैं आज मेरी बेटी  उस मुकाम पर पहुंच गई है.