
CM Yogi Podcast: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित हैं और अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुस्लिम भी सुरक्षित रहेंगे. समाचार एजेंसी ANI को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "मैं एक योगी हूं और सबके सुख की कामना करता हूं."
योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं की धार्मिक सहिष्णुता पर जोर देते हुए कहा, "अगर 100 हिंदू परिवारों के बीच कोई मुस्लिम परिवार रहता है, तो वह सबसे ज्यादा सुरक्षित होगा. उसे अपने धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करने की पूरी आज़ादी होगी. लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित रह सकते हैं? नहीं. इसका उदाहरण बांग्लादेश है. इससे पहले पाकिस्तान भी इसका उदाहरण था. अफगानिस्तान में क्या हुआ, सबने देखा."
उन्होंने यह भी दावा किया कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, "2017 से पहले यूपी में दंगे होते थे, हिंदुओं की दुकानें जलती थीं, तो मुस्लिमों की भी जलती थीं. हिंदुओं के घर जलते थे, तो मुस्लिमों के भी जलते थे. लेकिन 2017 के बाद दंगे बंद हो गए."
योगी आदित्यनाथ ने 'सनातन धर्म' को दुनिया का सबसे पुराना धर्म बताया और कहा कि हिंदू शासकों ने कभी दूसरों पर शासन करने के लिए बल का प्रयोग नहीं किया. उन्होंने कहा, "सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म और संस्कृति है. इसके अनुयायियों ने कभी दूसरों को अपने धर्म में परिवर्तित नहीं किया. लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला? दुनिया में कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने ताकत के बल पर किसी अन्य धर्म को मिटाया हो."
'राहुल जैसे नमूने BJP के लिए फायदेमंद'
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि "ऐसे 'नमूने' BJP के लिए फायदेमंद हैं." उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो अभियान करार दिया और कहा कि राहुल गांधी का असली मकसद देश को बांटना है.
"वह विदेश में जाकर भारत की आलोचना करते हैं. देश अब उनकी मानसिकता और मंशा को समझ चुका है. BJP के लिए यह ज़रूरी है कि कुछ 'नमूने' बने रहें ताकि राह हमेशा साफ़ रहे," उन्होंने कहा.
'अयोध्या विवाद कांग्रेस को जारी रखना था'
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अयोध्या विवाद को जानबूझकर बनाए रखा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने तीन तलाक को खत्म क्यों नहीं किया? कांग्रेस ने कुंभ को गर्व और दिव्यता के साथ बढ़ावा क्यों नहीं दिया? कांग्रेस देश में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा क्यों नहीं ला पाई?"
'जो भी साक्ष्य मिलेंगे, हम दिखाएंगे'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल भारत की धरोहर के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा, "जो भी साक्ष्य मिलेंगे, हम उन्हें दुनिया के सामने रखेंगे. जिन्हें भगवान ने आंखें दी हैं, वे देख सकते हैं. संभल इसका साक्ष्य है."
संभल में एक कानूनी विवाद चल रहा है जहां याचिकाकर्ताओं का दावा है कि शाही जामा मस्जिद एक प्राचीन मंदिर के अवशेषों पर बनाई गई थी. इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इस्लाम कहता है कि हिंदू मंदिरों को तोड़कर बनाई गई इबादतगाहें खुदा द्वारा स्वीकार नहीं की जातीं. फिर इन्हें क्यों बनाया गया?"
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मंदिरों के पुनरुद्धार की प्रक्रिया जारी रखेगी और वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करेगी. जब उनसे मथुरा मस्जिद विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "हम अदालत के फैसले का पालन कर रहे हैं, नहीं तो अब तक पता नहीं क्या हो गया होता."