नई दिल्ली. यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से बड़ा झटका लगने के बाद उन्होंने देश की सबसे बड़ी अदालत का दरवाजा खटखटाया है. बताना चाहते है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला खान का निर्वाचन रद्द कर दिया है. एसपी सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला यूपी के स्वार-टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ बीएसपी के उम्मीदवार रहे नवाब काजिम अली (Bahujan Samaj Party’s Nawab Kazim Ali) ने मामला दर्ज कराया था. मौजूदा समय में नवाब काजिम अली कांग्रेस पार्टी में हैं.
अब्दुल्ला खान के विधायकी रद्द होने के फैसले की अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. नवाब अली ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के वक्त अब्दुल्ला आजम खान 25 साल के नहीं थे. आरोप के अनुसार साल 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अब्दुल्ला आजम खान ने अपनी उम्र को लेकर फर्जी दस्तावेज पेश किए थे. वे उस वक्त 25 वर्ष से कम थे. यह भी पढ़े-आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को बड़ा झटका, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रद्द की विधायकी
अब्दुल्ला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC का दरवाजा खटखटाया-
Abdullah Azam Khan, MLA from Rampur's Suar (UP), today approached Supreme Court against Allahabad high court order which annulled his election as UP MLA on the ground that he was underage and not qualified to fight the poll in 2017. He is the son of SP leader Azam Khan.(file pic) pic.twitter.com/Si84hT3FBM
— ANI (@ANI) December 17, 2019
ज्ञात हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर अब्दुल्ला आजम खान ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान आजम खान की पत्नी, अब्दुल्ला का जन्म करवाने वाली डॉक्टर भी मौजूद हुई थी.