पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और SP सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते है शामिल

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वे लोकसभा चुनाव में अपने परिवार की परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. नीरज शेखर तब से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे.

नीरज शेखर (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वे लोकसभा चुनाव में अपने परिवार की परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) तब से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे.

सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि 2020 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भेज सकती है. राज्यसभा अध्यक्ष ने नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) के इस्तीफा को स्वीकार भी कर लिया है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव में हार के बाद मुलायम सिंह यादव संभाल रहे समाजवादी पार्टी की कमान? पुराने नेताओं के साथ मंथन का दौर जारी

गौरतलब है कि अपने पिता के देहांत के बाद नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) ने पहली बार चुनाव लड़ा था. साल 2007 में उनके पिता की देहांत की वजह से खाली हुई बलिया की सीट से वो चुनाव जीत कर संसद में पहुंचे थे. उन्होंने उस उपचुनाव में करीब तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2009 के आम चुनावों में भी उन्होंने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा था.

लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) में जब देशभर में मोदी लहर चली तो बलिया से चुनाव हार गए. बीजेपी प्रत्याशी भरत सिंह ने नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) को चुनावी मात दी थी. भरत सिंह ने यह चुनाव करीब सवा लाख वोटों से जीता था.

Share Now

\