SP नेता फरहान आजमी ने कहा- अयोध्या उद्धव ठाकरे के साथ जाऊंगा, वो बनाएंगे राम मंदिर और हम बनाएंगे बाबरी मस्जिद

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अबू आजमी ( Abu Azmi) के बेटे फरहान आजमी (Farhan Azmi) ने सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister, Uddhav Thackeray) पर तंज कसा है. दरअसल कि उद्धव ठाकरे की महा विकास अघाड़ी की सरकार को सत्ता में आकर 100 दिन पूरा होने वाला है. इस मौके पर 7 मार्च को उद्धव ठाकरे अयोध्‍या (Ayodhya) में जाकर रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे. उनकी इस यात्रा से पहले फरहान आजमी ने कहा कि मैं बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि मैं बड़ी विनम्रता के साथ ऐलान कर रहा हूं कि अगर उद्धव ठाकरे ने अयोध्या का टिकट निकाला तो हम भी अयोध्या निकलेंगे वो भी पैदल. हम लोग भी साथ जाएंगे. बस एक शर्त है कि वो राम मंदिर (Ram Temple) और हम बाबरी मस्जिद ( Babri Masjid) का निर्माण करूंगा.

सीएम उद्धव ठकारे/ फरहान आजमी

मुंबई:- महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अबू आजमी ( Abu Azmi) के बेटे फरहान आजमी (Farhan Azmi) ने सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister, Uddhav Thackeray) पर तंज कसा है. दरअसल कि उद्धव ठाकरे की महा विकास अघाड़ी की सरकार को सत्ता में आकर 100 दिन पूरा होने वाला है. इस मौके पर 7 मार्च को उद्धव ठाकरे अयोध्‍या (Ayodhya) में जाकर रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे. उनकी इस यात्रा से पहले फरहान आजमी ने कहा कि मैं बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि मैं बड़ी विनम्रता के साथ ऐलान कर रहा हूं कि अगर उद्धव ठाकरे ने अयोध्या का टिकट निकाला तो हम भी अयोध्या निकलेंगे वो भी पैदल. हम लोग भी साथ जाएंगे. बस एक शर्त है कि वो राम मंदिर (Ram Temple) और हम बाबरी मस्जिद ( Babri Masjid) का निर्माण करूंगा.

फरहान आजमी ने सीएम उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए आगे कहा कि अमित शाह से डरा डरा के कांग्रेस, NCP को खाली कर दिया और उन्हीं नेताओं को टिकट देकर आप (उद्धव ठाकरे) सरकार चला रहे हैं. आप कह रहे हैं कि अयोध्या चले जाएंगे. अरे! 100 दिन पूरे हुए हैं भाईसाहब सिद्धिविनायक क्यों नहीं चले जाते. वहां क्या आपकी आस्था कम हो गई है. वहीं फरहान आजमी के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार हलचल शुरू हो गई है.

फरहान आजमी ने कहा:- 

गौरतलब हो कि शिवसेना नेता संजय राउत ने यह घोषणा एक ट्वीट कर के किया था, उन्होंने कहा था कि अयोध्या में जल्लोष. सात मार्च, 2020, उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला की प्रार्थना करेंगे और सरयू के तट पर आरती करेंगे. मुख्यमंत्री सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जायेंगे. इस अवसर पर देशभर के हजारों शिवसैनिक वहां उपस्थित रहेंगे. राउत ने कहा था कि यह यात्रा संकल्प और विश्वास का विषय है और उसमें कोई राजनीतिक कोण नहीं है.

Share Now

\