राज्यसभा चुनाव से पहले सपा नेता अबू आजमी ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, अल्पसंख्यकों की अनदेखी का लगाया आरोप

राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार से नाराजगी जताई है. सपा नेता आजमी ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है.

एसपी नेता अबू आजमी | (Photo Credits-Facebook)

Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी (Abu Azami) ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार से नाराजगी जताई है. सपा नेता आजमी ने सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को एक पत्र लिखने के साथ ही ट्वीट किया है. आजमी ने ट्वीट में लिखा कि सेक्युलर महाविकास अघाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जो आज नए हिंदुत्व की बात कर रहे है उनसे महाराष्ट्र की जनता जानना चाहती है की ढाई साल के बाद भी माइनॉरिटी के किसी भी मुद्दे पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?.

वहीं आजमी ने पत्र में लिखा है कि “आज महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार अपने ढाई साल पूरे कर चुकी है. सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए महाविकास आघाड़ी की नींव एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत रखी गई थी. सभी जाति-धर्मों को साथ लेकर चलने की शर्त पर कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य सेक्युलर पार्टियों ने शिवसेना को समर्थन दिया था.” आजमी के इस पत्र के बाद महाविकास अघाड़ी में हड़कंप मच गया. यह भी पढ़े: Rajya Sabha Elections: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए 2 और उम्मीदवारों की घोषणा की, महाराष्ट्र से धनंजय को दिया टिकट

अबू आजमी का ट्वीट:

गौरतलब हो कि राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में शामिल सभी दलों ने शिवसेना के दूसरे प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया है. जिसमें समाजवादी पार्टी भी शामिल है. लेकिन ऐन मौके पर अब एसपी नेता अबू आजमी की इस चिट्ठी ने शिवसेना की चिंता बढ़ सकती है. क्योंकि महाराष्ट्र में सपा के सपा के दो विधायक हैं और उनके वोट महाविकास अघाड़ी के लिए काफी अहम हैं.

Share Now

\