महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- अब तो जिसका गवर्नर होगा उसकी सरकार बनेगी
महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'अब तो लगता है कि जिसका गवर्नर उसकी सरकार.' बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फड़नवीस ने कहा महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी को स्पष्ट जनादेश दिया था. हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने के प्रयास किए.
महाराष्ट्र में लंबे समय से चल रहे सियासी उठापटक के बीच शनिवार की सुबह सबको चौंकाते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता अजीत पवार के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार के लिए शपथ ली. देवेंद्र फडणवीस ने जहां मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लिया वहीं अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लिया.
महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'अब तो लगता है कि जिसका गवर्नर उसकी सरकार.' बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फड़नवीस ने कहा महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी को स्पष्ट जनादेश दिया था. हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने के प्रयास किए. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी विधायकों के साथ भाई श्रीनिवास पवार के घर बैठक, आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
वहीं प्रदेश में उपमुख्यमंत्री के पद पर शपथ लेने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने कहा चुनाव परिणाम के दिन से लेकर आज तक कोई भी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी, महाराष्ट्र किसान मुद्दों सहित कई समस्याओं का सामना कर रहा था, इसलिए हमने एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया.