उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के लिये तैयार है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन पर पुनर्विचार किया जाएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradrsh) में कमतर नहीं समझा जा सकता और जरूरत पड़ने पर वह अपनी ही ताकत पर चुनाव लड़ेगी.
चिदंबरम का यह बयान शनिवार को उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के बीच लोकसभा चुनाव के लिये हुए गठबंधन के बाद आया है जिसमें कांग्रेस जगह नहीं दी गई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने उम्मीद जतायी कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख मायावती के बीच सीटों को लेकर बंटवारे को लेकर हुआ समझौता अंतिम नही है.
Congress leader, P. Chidambaram on SP-BSP alliance: Perhaps this isn't the last word, maybe there will be some rethink as the elections approach. A truly broad-based alliance will be formed in UP. If necessary, Congress party will contest elections on its own strength. pic.twitter.com/WWyofYy4r0
— ANI UP (@ANINewsUP) January 12, 2019
चिदंबरम ने कहा कि जैसे ही चुनाव नजदीक आएंगे, उत्तर प्रदेश में एक व्यापक आधार वाला गठबंधन बनाया जाएगा. उन्होंने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम से इतर कहा कि लक्ष्य भाजपा को हराना है और उम्मीद है कि सभी धर्मनिरपेक्ष और उदारवादी दल चुनाव लड़ने के लिये एक साथ आएंगे.
यह भी पढ़ें: बीजेपी को हराने के लिए 26 साल बाद होगी सपा-बसपा एक, मायावती-अखिलेश यादव आज करेंगे बड़ा ऐलान
इससे पहले सपा और बसपा ने शनिवार को लखनऊ में गठबंधन का ऐलान किया, जिसके तहत दोनों दल लोकसभा की कुल 80 सीटों में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सपा और बसपा ने ऐलान किया कि वे दो अन्य सीटों पर छोटे साथी दल चुनाव लड़ेंगी. चिदंबरम 2019 लोकसभा में कांग्रेस के घोषणा पत्र के लिये आम लोगों के सुझाव लेने के लिये एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे.