नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सोनिया गांधी और राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद भी रहेंगे मौजूद
नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter/PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस बीच खबर आई है कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सोनिया और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि भारत ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्सटेक देशों के नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गीस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया है.

भारत के अलावा बिम्सटेक में बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी ने हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे तब नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री सुशील कोईराला उनके शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस के अन्य सदस्य देशों के प्रमुखों के साथ शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें- बेहद शानदार और भव्य होगा नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, देश-विदेश के 6500 मेहमानों के लिए सजेगी शाही थाली

गौरतलब है कि यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से एक बार फिर जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को एक लाख 67 हजार मतों से हराया. सोनिया गांधी को कुल 534918 मत मिले, वहीं सिंह को 367740 वोट प्राप्त हुए.