कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समस्याओं के बावजूद लॉकडाउन का पालन करने के लिए देशवासियों का किया धन्यवाद
सोनिया गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 14 अप्रैल: कांग्रेस (Congress) पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने लॉकडाउन के आखिरी दिन, समस्याओं के बावजूद लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता संकट में पड़े लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री के मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन से ठीक पहले पार्टी द्वारा जारी किए गए वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों के अंदर रह रहा है. हालांकि, उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हुए हाल के हमलों की कड़ी निंदा की.

उन्होंने कहा, "घर पर रहें, बार-बार हाथों को धोएं और जरूरी होने पर ही मास्क या कपड़ा लगाकर घर से बाहर निकलें. यही वायरस के खिलाफ लड़ाई मेंदेशभक्ति और सहयोग का सबसे अच्छा उदाहरण है." उन्होंने आगे कहा, "मेरे पास बलिदान देने वाले परिवारों को शुक्रिया कहने के लिए कोई शब्द नहीं है."

यह भी पढ़ें: कोविड़-19 : प्रधानमंत्री ने देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की

सोनिया ने दिन-रात काम कर रहे डॉक्टरों, सरकारी अधिकारियों और सैनिटाइजेशन वर्कर्स सहित फ्रंटलाइन पर महामारी से मुकाबला कर रहे कोरोना फाइर्ट्स को भी धन्यवाद दिया.