BJP Counterattack on Rahul Gandhi: 'सोनिया गांधी ने PM मोदी को मौत का सौदागर कहा था', बीजेपी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर दिया जवाब
भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र का जवाब दिया. इसमें उन्हें वह समय याद दिलाया गया है, जब सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मौत का सौदागर' कहा था.
BJP Counterattack on Rahul Gandhi: भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र का जवाब दिया. इसमें उन्हें वह समय याद दिलाया गया है, जब सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मौत का सौदागर' कहा था. इसके अलावा राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी को 'मूर्ख' कहा था. दरअसल, खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाकर दिए गए 'बेहद आपत्तिजनक' और हिंसक बयानों का मुद्दा उठाया था. खड़गे ने प्रधानमंत्री से अपने नेताओं को अनुशासित करने का भी आग्रह किया था.
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने अपने पत्र में लिखा कि खड़गे जी, राजनीतिक मजबूरी के कारण आपने अपने असफल उत्पाद, जिसे जनता द्वारा बार-बार खारिज किया जाता रहा है, को एक बार फिर चमकाने और बाजार में उतारने के प्रयास में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
ये भी पढें: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी को खत, राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कार्रवाई की मांग
बीजेपी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर दिया जवाब
इस पत्र को पढ़ने के बाद मुझे लगा कि आपके द्वारा कही गई बातें वास्तविकता और सच्चाई से कोसों दूर हैं. ऐसा लगता है कि पत्र में आप राहुल गांधी सहित अपने नेताओं के कारनामों को या तो भूल गए हैं या फिर जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज किया है. इसलिए मुझे लगा कि उन बातों को विस्तार से आपके संज्ञान में लाना जरूरी है. चूंकि आपने अपने पत्र में चुनिंदा रूप से सिर्फ राहुल गांधी के बारे में बात की है, इसलिए मैं अपनी बात उनसे शुरू करना चाहूंगा. आप किस मजबूरी के कारण राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं, जिस व्यक्ति का इतिहास देश के प्रधानमंत्री समेत पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा है. जिसने देश के प्रधानमंत्री के लिए बेहद अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है. जिसने संसद में देश के प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात की है. जिसकी घटिया मानसिकता पूरे देश को पता है.
यह राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ही थीं, जिन्होंने मोदी जी के लिए 'मौत का सौदागर' जैसे बेहद असभ्य अपशब्दों का इस्तेमाल किया था? आप और आपकी पार्टी के नेता इन सभी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयानों का महिमामंडन करते रहे. तब कांग्रेस राजनीतिक शुचिता क्यों भूल गई? जब राहुल गांधी ने खुलेआम कहा कि वह मोदी की छवि खराब कर देंगे. अपने असफल उत्पाद का बचाव और महिमामंडन करना आपकी मजबूरी है, लेकिन कम से कम कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते आपको इन बातों पर आत्मचिंतन तो करना चाहिए था. यह बहुत दुखद है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब अपने यशस्वी राजकुमार के दबाव में 'कॉपी एंड पेस्ट' पार्टी बन गई है. राजनीतिक लालच की पराकाष्ठा पर पहुंचकर अब राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी भी गलत आदतों को अपनाने लगी है.
विडंबना यह है कि वह खुद को इससे सजा हुआ महसूस करने लगी है. कांग्रेस एंड कंपनी के नेताओं ने पिछले 10 वर्षों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 110 से अधिक बार अपशब्द कहे हैं. यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी इसमें शामिल है.