नई दिल्ली. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश की जनता को उस ‘खतरनाक शासन’ से बचाना होगा है जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है. वह नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं. बता दें कि शन 2019 की रणनीति तय करने के तहत ने राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाई गई. राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद यह CWC की पहली बैठक है.
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बयानबाजी उनकी इस ‘हताशा’ को दिखाती है कि मोदी सरकार के जाने की ‘उलटी गिनती’ शुरू हो गई है. सोनिया गांधी ने जोर देकर कहा कि समान विचारधारा वाले दल निजी महत्वकांक्षाएं छोड़कर साथ आएं। उन्होंने कहा कि आरएसएस का मुकाबला करने के लिए ऐसा करना जरूरी है.
Congress President Rahul Gandhi addresses Extended Congress Working Committee meeting in Delhi. pic.twitter.com/gWSC5aeMev
— ANI (@ANI) July 22, 2018
वही दूसरी तरफ CWC मीटिंग पर सुरजेवाला ने कहा, 'सोनिया गांधी ने यह कहा है कि PM मोदी का अहंकार उनकी निराशा व्यक्त करता है. ये बताता है कि मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है.'