सोनभद्र हत्याकांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा एक्शन, डीएम और एसपी को हटाया
योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

सोनभद्र (Sonbhadra) में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने सोनभद्र के डीएम अंकित अग्रवाल (Ankit Agarwal) और एसपी सलमान ताज पाटिल (Salman Taj Patil) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तक कुल आठ राजपत्रित अधिकारी (Gazetted Officers) और सात गैर-राजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोनभद्र मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 17 जुलाई 2019 को जनपद सोनभद्र के घोरावल थाना व तहसील के ग्राम उम्‍भा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई थी. इसके उपरान्त मैंने 21 जुलाई को उस गांव का दौरा किया था. मेरे साथ प्रदेश के मुख्य सचिव व प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भी साथ में थे. उन्होंने कहा कि स्थिति का अवलोकन करने के बाद हमने दो प्रकार की कमेटियां गठित की थी. उन्होंने कहा कि ये दोनों रिपोर्ट हमें कल प्राप्त हुई हैं और उसी के क्रम में व्यापक परीक्षण करने के उपरान्त व्यापक कार्रवाई भी सरकार के स्तर पर प्रारम्भ की गयी है. यह भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोनभद्र पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1952 के बाद से अबतक जो भी दोषी अधिकारी हैं, उन सबके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके अलावा फर्जीवाड़े में शामिल पूर्व अधिकारी भी अगर जीवित हैं तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा. गौरतलब है कि सोनभद्र के उम्‍भा गांव में हुए हत्‍याकांड में 10 लोगों की मौत हुई थी. मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान के अलावा कुल 24 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.