सोलापुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें महाराष्ट्र की इस सीट से कौन बना सांसद
सोलापुर लोकसभा के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं. सोलापुर शहर मध्य, अक्कलकोट और पंढरपुर से कांग्रेस जीती है तो वहीं, सोलापुर शहर उत्तर व सोलापुर दक्षिण से भाजपा के विधायक हैं. मोहोल से एनसीपी जीती है.
रविवार 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो गए हैं. आज रिजल्ट का दिन है और शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र की सोलापुर सीट के रुझान भी आ रहे हैं. सोलापुर में बीजेपी के लिंगायत समुदाय के धार्मिक गुरु जय सिद्धेश्वर शिवआचार्य और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशिल कुमार शिंदे के बीच मुख्य मुकाबला है. वैसे इस सीट से प्रकाश आंबेडकर भी चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से महाराष्ट्र एक अहम राज्य हैं जिसमें 48 लोकसभा सीट है. महाराष्ट्र में शुरुआत के 4 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार 19 मई को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
इस सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. शिंदे को कांग्रेस ने दोबारा मैदान में उतारा हैं तो वहीं, बीजेपी ने मौजूदा सांसद शरद बनसोडे का टिकट काटकर लिंगायत समुदाय के धार्मिक गुरु जय सिद्धेश्वर शिवआचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. वहीं दलित नेता और वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी से प्रकाश आंबेडकर के मैदान में आने से यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है.
चंद्रपुर लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
इतिहास:
सोलापुर कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे का गढ़ रहा है. वह अब तक तीन बार यहां से सांसद रह चुके हैं. इसी सीट से जीतने के बाद वह केंद्रीय गृह मंत्री बने थे. वो पहली बार 1998 में इस सीट से सांसद चुने गए थे. 1999 में लोगों ने उन्हें दोबारा लोकसभा भेजा मगर साल 2003 में कांग्रेस पार्टी ने विलासराव देशमुख का इस्तीफा लिया और शिंदे को राज्य की जिम्मेदारी दी.
शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां हुए उप चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी. 2004 आम चुनावों में भी इस सीट से बीजेपी ही जीती मगर 2009 में सुशील कुमार शिंदे ने फिर यहां अपना परचम लहराया. हालांकि, 2014 में केन्द्रीय गृह मंत्री रहते हुए भी वे अपनी सीट नहीं बचा पाए.
विधानसभा सीट:
सोलापुर लोकसभा के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं. सोलापुर शहर मध्य, अक्कलकोट और पंढरपुर से कांग्रेस जीती है तो वहीं, सोलापुर शहर उत्तर व सोलापुर दक्षिण से भाजपा के विधायक हैं. मोहोल से एनसीपी जीती है.