इजराइली पौधे बांटे जाने पर स्मृति ईरानी ने ली राहुल गांधी पर चुटकी, कहा- क्या भारत में केले नहीं मिलते

स्मृति ईरानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी को भारत में केले नहीं मिलते. राहुल गांधी को यह मालूम होना चाहिए कि केले के दो पौधे लगा देने से किसानों की गरीबी दूर नहीं होगी.

स्मृति ईरानी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. स्मृति ने कई मुद्दों पर राहुल गांधी की चुटकी ली. राहुल गांधी की पीएम मोदी को 15 मिनट की डिबेट चुनौती पर भी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का मजाक बनाते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री को डीबेट की चुनौती देते हैं. वह पीएमओ आ सकते हैं. लेकिन इससे पहले वह अमेठी के ग्राम पंचायतों के कम से कम नाम तो बता दें, तो बड़ी बात होगी. तब मैं मानूंगी कि उनमें माद्दा है. इतना ही नहीं अपने चुनाव क्षेत्र के किसानों को इजराइल के केले के पौधे भेजने पर भी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाई.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशुल अवस्थी के अनुसार स्थानीय किसान अपने सांसद गांधी से उनकी पिछली यात्रा के दौरान मिले थे और उन्होंने राहुल गांधी से केले की खेती में संभावना के बारे में बातचीत की थी. इस पर पार्टी अध्यक्ष ने उनके लिए 40 हजार केले के पौधे भेजे हैं.'

इस पर स्मृति ईरानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी को भारत में केले नहीं मिलते. राहुल गांधी को यह मालूम होना चाहिए कि केले के दो पौधे लगा देने से किसानों की गरीबी दूर नहीं होगी. उन्होंने कहा 'राहुल गांधी देश भर में बीजेपी और आरएसएस की आलोचना करते हैं. जबकि वह खुद केले के पौधे बांट रहे हैं जो आरएसएस करती है.'

संघ की राह चल रहें हैं राहुल 

स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में आरएसएस ने 50 हजार फल दार पेड़ 50 हजार घरों में बांटे. अब क्या संघ के इस काम का भी श्रेय राहुल गांधी लेंगे. उन्होंने कहा  'हमें पता चला है कि राहुल गांधी विदेशी केला बांटने चले हैं, ठीक है राहुल गांधी संघ के पद पर चलने लगे. हम स्वागत करते हैं. बता दें कि इजराइली ग्रैंड नैन जी-9 प्रजाति के 40 हजार पौधे कांग्रेसियों की ओर से अमेठी में बांटे जा रहे हैं.

Share Now

\