स्मृति ईरानी ने महिला मरीज के लिए रोका अपना काफिला, कॉनवाय एंबुलेंस से भेजा अस्पताल- देखें VIDEO
स्मृति ईरानी कॉनवाय एंबुलेंस से बीमार महिला को अस्पताल भेजा (Photo Credits- ANI)

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी (Amethi) के दौरे पर पहुंची. इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने अमेठी के लोगों को लेकर स्मृति ईरानी की भावनाओं को एक बार फिर पूरे देश के सामने ला दिया. आमतौर पर नेताओं के काफिले के दौरान आम जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन स्मृति ईरानी ने जो आज किया है वह अपने आप में एक शानदार मिसाल है. अपने लोगों के लिए किस तरह काम करना है यह स्मृति ईरानी बखूबी जानती हैं.

दरअसल स्मृति ईरानी जब अमेठी से गुजर रहीं थी तो उन्हें रास्ते में एक महिला मरीज दिखाई दी. महिला की हालत देखकर स्मृति ने अपना काफिला रुकवाया. स्मृति ईरानी ने अपने काफिले के एंबुलेंस का इस्तेमाल एक महिला मरीज को जल्द-से-जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए किया.

यह भी पढ़ें- महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों के कल्याण के लिए काम करने को प्रतिबद्ध : महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी

इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें खुद सांसद स्मृति ईरानी महिला मरीज को एंबुलेंस में बैठाती दिखाई दे रही हैं. महिला मरीज व्हील चेयर पर है. महिला के साथ ही उसके परिवार के लोग भी वहां मौजूद हैं. महिला मरीज को एंबुलेंस में बैठाने के साथ ही स्मृति ने उनसे उनसे कुछ बातचीत भी की. एंबुलेंस को रवाना करने के बाद स्मृति का काफिला मौके से रवाना हुआ.

स्मृति ईरानी के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी अमेठी आए हुए हैं. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अमेठी के एक गांव को गोद लिया था, उसी गांव के लोगों से मिलने के लिए सीएम प्रमोद सावंत अमेठी आए हैं. इस मौके पर सावंत ने कहा कि यूपी सरकार चाहेगी तो हम स्व. मनोहर पर्रिकर जी की याद में इस गांव की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क, बिजली और पानी जो भी समस्या होगी उसको हम दूर करेंगे.