Haryana Assembly Elections 2024: 'कांग्रेस की रैलियों में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लग रहे', हरियाणा के बादशाहपुर में बोले गृह मंत्री अमित शाह (Watch Video)
Credit -ANI

Haryana Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 29 सितंबर, रविवार को हरियाणा के बादशाहपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की रैलियों में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लग रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "हरियाणा में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. हथीन से लेकर थानेसर और पलवल तक कांग्रेस के मंचों से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे गूंज रहे हैं. राहुल गांधी, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जब आपकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ऐसे नारे लगा रहे हैं, तो आप चुप क्यों हैं? कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में अंधी हो गई है."

अमित शाह ने वादा किया कि आने वाले शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड कानून में सुधार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी. उन्होंने कहा, "वक्फ बोर्ड कानून की वजह से कई समस्याएं हो रही हैं. हम शीतकालीन सत्र में इस कानून को सीधा करेंगे."

ये भी पढें: J&K Assembly Elections 2024: ‘नेहरू, गांधी, अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया’, जम्मू कश्मीर के थानामंडी में बोले गृह मंत्री अमित शाह (Watch Video)

कांग्रेस की रैलियों में 'पाकिस्तान जिंदाबाद: अमित शाह

शाह ने पूछा, "क्या कश्मीर हमारा नहीं है?''

शाह ने रैली में कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वे सत्ता में आए तो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करेंगे. उन्होंने पूछा, "क्या कश्मीर हमारा नहीं है? अनुच्छेद 370 को हटाया जाना चाहिए था या नहीं? कांग्रेस और राहुल बाबा कहते हैं कि वे इसे वापस लाएंगे. लेकिन मैं कहता हूं कि राहुल गांधी की तीन पीढ़ियां भी इसे वापस नहीं ला सकतीं. हरियाणा के युवाओं ने कश्मीर की रक्षा के लिए बलिदान दिया है और हम इसे व्यर्थ नहीं जाने देंगे."

अग्निवीर योजना पर कांग्रेस को चुनौती

अमित शाह ने अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी को झूठ फैलाने वाली मशीन बताया. उन्होंने कहा, "राहुल बाबा कहते हैं कि सरकार अग्निवीर योजना इसलिए लाई है क्योंकि वह सैनिकों को पेंशन नहीं देना चाहती. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हर अग्निवीर को पेंशन के साथ नौकरी भी मिलेगी. इस योजना का उद्देश्य सिर्फ सेना को जवान बनाए रखना है."

बता दें, हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इस बीच चुनावी रैलियों में भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.