नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) पर अध्यादेश लाने का कोई फैसला लेने के संकेतों के बीच, माकपा (Communist Party of India) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी द्वारा दिये गये आश्वासनों की विश्वसनीयता बहुत कम है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ बीजेपी की एकमात्र योजना सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करना है. मोदी की टिप्पणियों पर येचुरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘हमने 1992 में बीजेपी के मुख्यमंत्री को बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) की सुरक्षा के झूठे आश्वासन देते हुए सुना.
We heard the BJP CM in 1992 also give false assurances on protecting the Babri Masjid. After the demolition it was claimed as a ‘success’ by them. These assurances by the BJP have very little credibility. https://t.co/pkBc54EpGd
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) January 1, 2019
विध्वंस के बाद, इस पर उन्होंने सफल होने का दावा किया. बीजेपी द्वारा दिये गये इन आश्वासनों की विश्सनीयता बहुत कम है.’’