लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी ने काटा उदित राज का टिकट, सिंगर हंसराज हंस को उतारा मैदान में

बीजेपी ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद उदित राज को बड़ा झटका देते हुए उनका टिकट काट दिया है. बीजेपी ने यहां से मशहूर गायक हंसराज हंस को उम्मीदार घोषित किया है.

सिंगर हंसराज हंस (Photo Credit-IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बीजेपी ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट (North West Delhi Constituency) पर मौजूदा सांसद उदित राज (Udit Raj) को बड़ा झटका देते हुए उनका टिकट काट दिया है. बीजेपी ने यहां से मशहूर गायक हंसराज हंस को उम्मीदार घोषित किया है. मीडिया सूत्रों की मानें तो हंस राज हंस आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हंस राज हंस ने साल 2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे.

बता दें, सोमवार तक बीजेपी ने दिल्ली की सात में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया था. उत्तर-पश्चिम सीट को लेकर सस्पेंस बरकरार था. इस सीट से बीजेपी के सांसद उदित राज ने कहा था कि अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा. उदित राज की इस धमकी को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने हंस राज हंस को प्रत्याशी बना दिया है.

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं शालिनी यादव, जो वाराणसी से पीएम मोदी को देंगी टक्कर

हंस राज हंस का सियासी सफर

सिंगर हंस राज हंस ने अपने सियासी सफर की शुरुआत साल 2009 में शिरोमणी अकाली दल से की थी. साल 2014 में हंस राज हंस ने अकाली दल छोड़कर फरवरी, 2016 में कांग्रेस का हाथ थामा. हालांकि, थोड़े दिन बाद हंस राज हंस का कांग्रेस छोड़कर 10 दिसंबर 2016 को बीजेपी में आ गए.

दिल्ली में सात लोकसभा की सीटे हैं और पिछली बार इन सातों सीट पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने विजय हासिल की थी. बीजेपी ने इस बार डॉ हर्षवर्धन को दिल्ली के चांदनी चौक, मनोज तिवारी- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, प्रवेश वर्मा- वेस्ट दिल्ली और रमेश बिधुरी, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर और अब उत्तर पश्चिम से हंसराज हंस को प्रत्याशी बनाया है. दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है.

Share Now

\