सिक्किम विधानसभा उपचुनाव 2019 नतीजे: सीएम पी. एस. गोले आठ हजार से अधिक मतों से आगे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

गंगटोक: सिक्किम (Sikkim) की पोकलोग कामरंग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में राज्य के मुख्यमंत्री एवं प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) उर्फ पी एस गोले (P. S. Golay) अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी से 8,727 मतों से आगे चल रहे हैं. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के गोले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (Sikkim Democratic Front) के मोसेस राई पर बढ़त बनाए हुए हैं.

ताजा रुझानों के मुताबिक तमांग को 10,585 मत मिले हैं जबकि राय ने 1,858 मत हासिल किए हैं. सिक्किम रिपब्लिकन पार्टी (Sikkim Republican Party) के यदु कुमार राई (Yadu Kumar Rai) 125 मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि 76 मत नोटा पड़े हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2019: चला प्रियंका गांधी का जादू, बीजेपी की गंगोह सीट पर कांग्रेस जीत की ओर

मारतम रुमटेक विधानसभा सीट पर भाजपा के सोनम टीएसएच वेनचुंगपा अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एसडीएफ के नुक छिरींग भुटिया से 5,977 मतों से आगे चल रहे हैं. वेनचुंगपा को जहां 8,010 मत मिले हैं वहीं भुटिया 2,033 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. हमरो सिक्किम पार्टी के नीमा लेपचा 1,233 मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.