सीकर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर सियासत चरम पर है. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में हो रहा है.

सीकर लोकसभा सीट (File Photo)

Sikar Lok Sabha Results 2019: राजस्थान के सीकर (Sikar) संसदीय सीट पर पांचवें चरण में 6 मई को मतदान हुआ था. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में इस सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला था. सीकर से बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती को टिकट देकर मैदान में उतारा है. जिनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष महारिया से हुआ. सुभाष के बारे में ख़ास बात यह है कि पार्टी से नाराज चलने के चलते जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्हें कांग्रेस का दामन थम लिया और बीजेपी उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती के सामने चुनाव मैदान में उतार दिया. बता दें कि सुभाष भारतीय जनता पार्टी से तीन बार सांसद रह चुके हैं.

सीकर लोकसभा सीट साल 1952 में अस्तित्व में आया था. यहां पर सभी चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होता है. इस बात की गवाही यहां का पुराना राजनीतिक इतिहास भी देता है. शेखावाटी क्षेत्र की सीकर लोकसभा सीट पर अब तक 16 लोकसभा चुनाव हो चुके है जिसमें से सात बार कांग्रेस तो चार बार बीजेपी जीत चुकी है. यहां से जनता दल, जनता पार्टी सेक्युलर, भारतीय लोकदल व अखिल भारतीय रामराज्य परिषद ने एक-एक बार जीती है. हालांकि हमेशा ही यहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत रही है.

जाट बहुल सीकर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती को दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने सुभाष महरिया को चुनावी मैदान में उतारा है. सुभाष लगातार बीजेपी के टिकट पर तीन बार सांसद रह चुके है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

सीकर का 2014 में हाल-

सुमेधानंद सरस्वती (बीजेपी)- 4 लाख 99 हजार 428 वोट

प्रताप सिंह जाट (कांग्रेस)- 2 लाख 60 हजार 232 वोट

गौरतलब  की 25 लोकसभा सीटों में चार अनुसूचित जाति, तीन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं वहीं 18 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं. प्रथम चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र टोंक- सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल है. जबकि दूसरे चरण में सीकर के अलावा श्रीगंगानर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र शामिल है.

Share Now

\