कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने सोमवार को दावा किया कि कर्नाटक (Karnanatka) में विधानसभा के उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी 12 से लेकर 15 सीटों तक जीत सकती है. सिद्धारमैया ने कहा, मुझे उम्मीद है कि 15 में से हम कम से कम 12 सीटें जीत लेंगे. इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा, अगर हम सभी 15 जीतते हैं. अगर हम 15 में से 12 सीटें जीतते हैं, तो बीजेपी को इस्तीफा देना होगा. वे सत्ता में जारी नहीं रह सकते. हम मध्यावधि चुनाव के लिए जा सकते हैं.
बता दें कि कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए विधायकों की 17 में से 15 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन विधायकों के इस्तीफे और विश्वास मत से गैरमौजूदगी के चलते कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी. राज्य में पांच दिसंबर को उपचुनाव होने हैं. इससे पहले सिद्धारमैया ने कहा कि हमारा एजेंडा अयोग्य करार दिए गए सभी विधायकों को हराना है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, देश के आर्थिक हालात को लेकर कही ये बात.
15 में से कम से कम 12 सीटें जीतेगी कांग्रेस-
Siddaramaiah, Congress: I am hopeful that out of 15 we will minimum 12 seats (in Karnataka by-elections). It will be no surprise if we win all the 15...If we win 12 seats out of 15, the BJP has to resign. They can't continue in power; we may go for the mid-term election. pic.twitter.com/DloAAOwrEt
— ANI (@ANI) November 25, 2019
सिद्धारमैया ने इससे पहले कहा था, मसला यह नहीं है कि कुमारस्वामी की जेडीएस हमें समर्थन देती है कि नहीं, या वह बीजेपी को समर्थन देती है कि नहीं. अभी हमें यह निश्चित करना है कि अयोग्य करार दिए गए सभी विधायक उपचुनाव में हार जाएं. बीजेपी के पास 105 का आंकड़ा है. उन्हें सरकार बचाने के लिए और विधायकों का समर्थन चाहिए होगा. उन्हें सत्ता से बाहर जाना ही होगा.
कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग और 9 दिसंबर को मतगणना होगी. इसके साथ ही 11 नवंबर से आचार संहिता लागू हो जाएगी.