कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस को तगड़ा झटका, सिद्धारमैया ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा
कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की है. कांग्रेस और जेडीएस को यहां हार का सामना करना पड़ा है. कर्नाटक में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए सिद्धारमैया ने इस्तीफा दे दिया है.
बेंगलुरु: कर्नाटक उपचुनाव (Karnataka Bypoll) में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की है. कांग्रेस और जेडीएस को यहां हार का सामना करना पड़ा है. कर्नाटक में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने इस्तीफा दे दिया है. हार के बाद सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता से इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिद्धारमैया ने कहा कि विधायक दल के नेता के रूप में मुझे लोकतंत्र का सम्मान करने की आवश्यकता है. मैंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी जी को सौंप दिया है.
कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने उपचुनावों में जीत हासिल कर विधानसभा में सोमवार को बहुमत पा लिया है. बीजेपी अभी तक 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, और दो सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों के लिए मतगणना अभी चल रही है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक उपचुनाव 2019: बच गई येदियुरप्पा की सरकार, बीजेपी ने विपक्ष को किया साफ- कांग्रेस ने मानी हार.
सिद्धारमैया ने दिया इस्तीफा-
कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी 10 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं अन्य 2 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस महज दो सीटें ही जीत पाई है. एक विधानसभा सीट पर निर्दलीय आगे है. कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. इसके साथ ही येदियुरप्पा सरकार का संकट टल गया है.