POK को लेकर सेना प्रमुख मनोज नरवाने के बयान पर रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नायक बोले-इनका तो जज़्बा यही है, सरकार इस पर करेगी गौर 
राज्यमंत्री श्रीपद नायक (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर सेना प्रमुख मनोज नरवाने के बयान पर लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार में रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नायक का बयान सामने आया है. श्रीपद नायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इनका तो जज़्बा यही है, इनका ये बोलना गलत नहीं है पर सरकार निश्चित तौर पर इस बात पर गौर करेगी. आर्मी चीफ मनोज नरवाने ने  एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है. यदि संसद ऐसा चाहती है, तो उस क्षेत्र (पीओके) को भी हमारा होना चाहिए. जब हमें इस दिशा में आदेश मिलेगा हम उसपर कार्रवाई करेंगे.

सेना प्रमुख के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा है कि वह बोलें कम और काम ज्यादा करें. उन्होंने आगे कहा कि सरकार कार्रवाई करने और निर्देश देने के लिए आजाद है. यदि आप पीओके पर कार्रवाई करने के लिए इतने ही इच्छुक हैं, तो मेरी सलाह है कि आप सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) और प्रधानमंत्री कार्यालय से चर्चा करें. यह भी पढ़े-आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने का बड़ा बयान- सरकार का आदेश मिलेगा तो PoK पर करेंगे कार्रवाई

ANI का ट्वीट-

वही आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने के बयान पर अजमेर शरीफ के दीवान सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान ने एक बयान में कहा कि जब सेना तैयार है, तो POK को एकीकृत करने का इंतजार क्यों कर रहे हैं.