अजीत पवार की घर वापसी पर बोले रोहित पवार, हम खुश हैं कि वे वापस आ गए हैं

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है. राज्य का सीएम तीनों पार्टी के नेताओं ने उद्धव ठाकरे को चुनाव है. शिवसेना की तरफ से कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह को कल शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर न्योता भेजा जाएगा.

उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी, अमित शाह (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते शनिवार को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्यमंत्री तो एनसीपी नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद करीब 80 घंटों तक सियासी ड्रामा चला. जिसके बाद पहले अजित पवार इसके बाद देवेंद्र फडणवीस को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. इस खेल में शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी तीनों पार्टी  के नेताओं की एक तरफ से जीत हुई. जो अब ये तीनों पार्टियां मिलकर राज्य में सरकार बनाने जा रही है. इसके लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को मुख्यमंत्री पद के लिए नेता चुना गया. जिसके बाद कल उद्वव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ को लेकर शिवसेना की तरफ से कहा जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) को शपथ में शामिल होने को लेकर न्योता  भेजा जाएगा.

दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत से मीडिया ने मंगलवार की शाम जब सवाल किया गया कि क्या शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को भी न्योता भेजा जाएगा. जवाब में उन्होंने कहा कि हां, हम सबको निमंत्रण भेजेंगे. अमित शाह को भी न्योता भेजेंगे. यह भी पढ़े:अजीत पवार की घर वापसी पर बोले रोहित पवार, कहा- हम खुश हैं कि वे वापस आ गए हैं

उद्धव ठाकरे कल शिवाजी पार्क में लेंगे शपथ:

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार गिरने के बाद उद्धव ठाकरे को शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी यानी महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की तरफ से नेता चुना गया है. जो वे गुरुवार शाम 6: 40 मिनट पर मुख्यमंत्री के तौर पर शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. इसको लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सरकार बनाने को लेकर शाम को दावा भी पेश पेश किया गया. जिसके बाद राज्यपाल की तरफ से उद्धव ठाकरे को शपथ ग्रहण करने को लेकर पत्र सौंपा गया.

 

Share Now

\