मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंघ के कार्यकर्ताओं के धोए पैर, देखें Video

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पार्टी की सदस्यता अभियान के दौरान जनसंघ कार्यकर्ताओं के पैर धोए. दरअसल, बीजेपी सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता निवास राव के घर पहुंच कर उनका पैर धोकर सम्मान किया.

शिवराज चौहान ने वरिष्ठ कार्यकर्ता के पैर धोए (Photo Credits- ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उपाध्यक्ष  शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijayawada) में पार्टी की सदस्यता अभियान के दौरान जनसंघ कार्यकर्ताओं (Jan Sangh Workers) के पैर धोए. दरअसल, बीजेपी सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता निवास राव (Nivas Rao) के घर पहुंच कर उनका पैर धोकर सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विजयवाड़ा की जनता का बीजेपी के प्रति विश्वास और उनका उत्साह देखकर मैं यह कह सकता हूं कि अगले विधानसभा चुनाव में जीत हमारी पार्टी की ही होगी.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन राज्यों में की सरकार है, वहां की दिशा और दशा में बदलाव आया है. हम चाहते हैं कि आंध्र प्रदेश की जनता का भी चहुंमुखी विकास हो, यहां के किसान, युवा, महिला, व्यापारी, मज़दूर व विद्यार्थियों फलें-फूलें, इसके लिए हम प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में अभूतपूर्व जीत दर्ज की. लेकिन शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि अभी पार्टी का सर्वोच्च आना बाकी है. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी कांग्रेस के ‘‘डूबते हुए’’ जहाज को बचाने के बजाय इससे कूद गये: शिवराज सिंह चौहान

देखें वीडियो-

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी देश के गरीबों की ज़िंदगी बदलना चाहते हैं. गरीबों को आवास, महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, युवाओं को रोज़गार के नए अवसर, किसानों की आय दोगुनी करने जैसे अनेक संकल्प उन्होंने लिए हैं, जिन्हें पूरा किया जाएगा.

Share Now

\