शिवराज सिंह चौहान ने इशारों में दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कहा- उनका नाम लिया तो मुझे नहाना पड़ेगा
शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह (Photo Credits- Facebook/PTI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इशारों-इशारों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर निशाना साधा है. दरअसल, राजगढ़ (Rajgarh) जिले में गुरुवार को अपने संबोधन के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक यहां का ऐसा व्यक्ति जो 10 साल मुख्यमंत्री रहा, नाम नहीं लूंगा, नहीं तो मुझे नहाना पड़ेगा. वो शहीदों का अपमान करता है और मोदी जी के विरोध में वो भारत मां का अपमान करता है. क्या ऐसे लोगों को सहन करोगे?

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने कुछ दिनों पहले कथित तौर पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के सबूत जारी किए जाने की मांग की थी. उनकी इस मांग पर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई थी. दिग्विजय ने इंदौर में दिए एक बयान में कहा था कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, उसी तरह हमें भी एयर स्ट्राइक के सबूत सार्वजनिक करने चाहिए. इसका कोई कोई नुकसान नहीं, बल्कि फायदा ही है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: दिग्विजय सिंह को भोपाल से मैदान में उतार सकती है कांग्रेस, ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी बदली जा सकती है सीट

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, वे देश की सेना के शौर्य को भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, तो धिक्कार है उन पर. बता दें कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के 13वें दिन भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था, क्योंकि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश ने ही ली थी.