मध्य प्रदेश: मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को छोटे मंत्रिमंडल का गठन कर लिया और बुधवार को उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. नरोत्तम मिश्रा: गृह एवं स्वास्थ्य विभाग, कमल पटेल: कृषि विभाग, तुलसी सिलावट: जल संसाधन विभाग, गोविंद सिंह राजपूत: खाद्य विभाग, मीना सिंह: अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग सौंपा गया है. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने सादे समारोह में बुधवार को इन पांच मंत्रियों शपथ दिलाई थी. शपथ लेने वाले मंत्रियों मे दो सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ शिवराज सिंह चैहान ने 23 मार्च को ली थी. मौजूदा समय में राज्य कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. इसी के चलते छोटे मंत्रिमंडल का गठन हुआ है.

CM शिवराज सिंह चौहान ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को छोटे मंत्रिमंडल का गठन कर लिया और बुधवार को उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. नरोत्तम मिश्रा: गृह एवं स्वास्थ्य विभाग, कमल पटेल: कृषि विभाग, तुलसी सिलावट: जल संसाधन विभाग, गोविंद सिंह राजपूत: खाद्य विभाग, मीना सिंह: अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग सौंपा गया है. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने सादे समारोह में बुधवार को इन पांच मंत्रियों शपथ दिलाई थी. शपथ लेने वाले मंत्रियों मे दो सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ शिवराज सिंह चैहान ने 23 मार्च को ली थी. मौजूदा समय में राज्य कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. इसी के चलते छोटे मंत्रिमंडल का गठन हुआ है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जितने विभाग जरूरी थे ध्यानपूर्वक उनका बंटवारा किया गया है. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. अभी हमने कोरोना को ध्यान में रखते हुए विभागों को बांटा है.

बता दें कि राज्य में कांग्रेस के 22 विधायकों द्वारा बगावत कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को 20 मार्च को पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं इस्तीफा देने के बाद कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया था कि सीएम बनने के बाद भी न तो उनके पास हेल्थ मिनिस्टर नहीं है और राज्य में कोरोना वायरस पसर रहा है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि मौजूदा समय में पूरा मध्य प्रदेश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. वहीं कमलनाथ ने इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी बताया है. तो वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की राज्य सरकार को दोषी बताया है. फिलहाल मंत्रियों के बंटवारा कर दिया है. वहीं बीजेपी के कई नेताओं को अब उम्मीद अपने नंबर का है जब उन्हें सरकार में कोई पद मिले.

Share Now

\