VIDEO: 'शिवाजी महाराज का तिलक उनके बाएं पैर के अंगूठे से हुआ था': अखिलेश यादव के बयान पर भड़की बीजेपी, जेल भेजने की कर दी मांग

Aurangzeb Row: देशभर में इन दिनों औरंगजेब को लेकर बहस चल रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान का बचाव किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि रामजीलाल इतिहास के पन्ने पलट रहे हैं. जब इतिहास को पलटा जाएगा तो कई कड़वे सच सामने आएंगे. अखिलेश यादव ने अपने बयान में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि 'सुनने में आया है कि उनका तिलक बाएं पैर के अंगूठे से किया गया था.' इस बयान के बाद महाराष्ट्र में हंगामा मच गया और बीजेपी ने अखिलेश पर इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया.

ये भी पढें: Aurangzeb Row: औरंगजेब विवाद के बीच अजित पवार की चेतावनी, ‘जो भी मुस्लिम भाई-बहनों को आंख दिखाएगा, बख्शा नहीं जाएगा’ (Watch Video)

'इतिहास को पलटा जाएगा, तो कई कड़वे सच सामने आएंगे'

'बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था'

बीजेपी ने अखिलेश यादव के बयान की निंदा की

बीजेपी की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जयकुमार रावल ने अखिलेश यादव से माफी की मांग करते हुए कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी राजनीतिक फायदे के लिए महापुरुषों का अपमान कर रही है.

बीजेपी नेताओं ने यहां तक कहा कि अखिलेश यादव पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.

रामजीलाल सुमन ने क्या कहा था?

दरअसल, राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा था कि बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था. उन्होंने यह भी कहा कि राणा सांगा एक गद्दार थे, जिन्होंने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था.

img