शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी को बताया बेहतरीन नेता, कही ये बड़ी बात

शिवसेना (Shivsena) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के एक बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. दरअसल संजय राउत ने पुणे में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) को सलाह नहीं दे सकता हूं, पीएम मोदी एक अच्छे नेता है. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. अगर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद वचन निभाते तो आज महाराष्ट्र में कुछ दूसरा ही नाजारा होता. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद के बारे में कहा उससे कई बार मिला हूं. मैनें दाऊद को कई बार धमकाया भी था. उसकी तस्वीर भी मैंने खिंचा था. वहीं महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार पर कहा इसका रिमोट कंट्रोल शरद पवार के पास नहीं है.

शिवसेना सांसद संजय राउत ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई:- शिवसेना (Shivsena) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के एक बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. दरअसल संजय राउत ने पुणे में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) को सलाह नहीं दे सकता हूं, पीएम मोदी एक अच्छे नेता है. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. अगर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद वचन निभाते तो आज महाराष्ट्र में कुछ दूसरा ही नाजारा होता. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद के बारे में कहा उससे कई बार मिला हूं. मैनें दाऊद को कई बार धमकाया भी था. उसकी तस्वीर भी मैंने खिंचा था. वहीं महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार पर कहा इसका रिमोट कंट्रोल शरद पवार के पास नहीं है.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना और बीजेपी में कुर्सी को लेकर जमकर तनातनी हुई थी. ये खिंचाव इतना लंबा हुआ हुआ की दोनों की दोस्ती टूट गई और शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिया. इस दौरान संजय राउत का बड़ा रोल रहा, क्योंकि उन्होंने लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया था. जिसके बाद उनका कद शिवसेना में और भी बढ़ गया. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी से मिले आदित्य ठाकरे, दिल्ली में दोनों नेताओं ने आगे की रणनीति पर की चर्चा.

छत्रपति शिवाजी महाराज से मोदी की तुलना पर कसा था तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्रपति शिवाजी महाराज से तुलना करने वाली किताब को लेकर छिड़े विवाद के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था कि मराठा योद्धा के वंशजों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें उनकी(शिवाजी की) तुलना मोदी से किया जाना पसंद है या नहीं. बता दें कि इस किताब के आने के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत फिर गरमा गई है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता बीजेपी के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं.

Share Now

\