Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे की आलोचना करने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने BJP नेता को स्याही से नहलाया

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता को स्याही से नहलाया

बीजेपी नेता को स्याही से नहलाया (Photo Credits Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ बीजेपी नेता शिरीष काटेकर (Shirish Katekar) द्वारा आलोचना करने से नाराज  शिवसेना (Shivsena) के कार्काताओं ने पंढरपुर में उन्हें बीच सड़क पर स्याही से नहला दिया.  नाराज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बीच सडक पर साड़ी पहनाने की कोशिश की. जिसका उन्होंने विरोध किया तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट भी की.

कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और कुछ स्थानीय लोग बीजेपी नेता को शिवसैनिकों से बचाने की कोशिश किया. लेकिन उन्होंने नहीं माना.  शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता के चेहरे पर पहले कालिफ पोती. इसके बाद उन्होंने काटेकर स्याही से नहला दिया. इस बीच उन्हें बीच सड़क पर चुड़ियों की माला भी पहनाई. शिवसेना के इस हरकत के बाद बीजेपी नेता राम कदम ने काटेकर हुई इस गुंडागर्दी का वीडियो शेयर कर मांग किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी. यह भी पढ़े: BJP MLA Ram Kadam: मुंबई में रिटायर्ड नेवी अफसर की पिटाई मामले में घिरी शिवसेना, बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा-आरोपियों को मिले कड़ी सजा 

देखें वीडियो:

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. बीजेपी द्वारा पूरे राज्य में बिजली बिल माफ करने को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है. शुक्रवार को इस आंदोलन में बीजेपी के पूर्व शहर अध्यक्ष शिरीष काटेकर भी शामिल हुए. आरोप है कि काटेकर ने अपने भाषण में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी के खिलाफ आलोचना की. जिसको लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें सबक सीखने के लिए ऐसी हरकत उनके साथ किया.

 

Share Now

\