Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव अगले महीने होने जा रहे है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. सीएम एकनाथ शिंदे के गढ़ से उद्धव ठाकरे शिंदे के खिलाफ दिवगंत नेता आनंद दिघे के परिवार के सदस्य को टिकट दे सकते है.बताया जा रहा है की सीएम शिंदे को ठाणे में ही उलझाकर रखने के लिए ये रणनीति बनाई जा रही है.
एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे दिवगंत नेता आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को टिकट देने की चर्चाएं जोरों पर है. जानकारी के मुताबिक़ केदार को उद्धव ठाकरे ने एबी फॉर्म भी दिया है.
जब शिवसेना पार्टी दो फाड़ हुई थी, तब केदार दिघे ने उद्धव ठाकरे के साथ ही रहने का फैसला किया. ठाकरे ने भी उनपर बड़ी जिम्मेदारी सौपते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष का पद दिया. केदार ने लोकसभा में ठाकरे के लिए खूब मेहनत की. अब ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है की उद्धव एकनाथ शिंदे के खिलाफ केदार को उम्मीदवार बना सकते है. फिलहाल केदार ठाणे के जिला प्रमुख है. ये भी पढ़े:Maharashtra Elections 2024: महायुति में सीट शेयरिंग फाइनल! BJP को मिलेंगी 152-155 सीटें; रिपोर्ट
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इस क्षेत्र में शिंदे का दबदबा है. इस वर्चस्व को तोड़ने के लिए ठाकरे ने रणनीति बनाई है. कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा क्षेत्र से केदार दिघे का टिकट तय माना जा रहा है. उन्हें एबी फॉर्म देने की बात भी कहीं जा रही है. अब ये मुकाबला काफी कड़ा हो सकता है. बताया जा रहा है की केदार दिघे ने ठाणे शहर और कोपरी पाचपाखाडी के क्षेत्र से उम्मीदवारी मांगी है. बताया जा रहा है की दिघे को कोपरी पाचपाखाडी से उम्मीदवारी दी जाएगी.