Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र के पालघर से शिवसेना (शिंदे गुट) के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वंगा (Shrinivas Vanga) अचानक लापता हो गए हैं, वह दो दिन से घर नहीं लौटे हैं. उनके परिवार ने उन्हें खोजने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. परिवार के सदस्यों ने विधायक श्रीनिवास वंगा (Shrinivas Vanga) की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है. बताया जा रहा है कि वह आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज थे. Economictimes की रिपोर्ट के अनुसार, पालघर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह तक वंगा के ठिकाने के बारे में कोई अपडेट नहीं है. विधायक ने सोमवार शाम के बाद से किसी से संपर्क नहीं किया है.
इससे पहले वंगा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन करके "गंभीर गलती" की है. उनके भावुक बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढें: Maharashtra Elections 2024: क्या पद के लिए परिवार तोड़ोगे? अब शरद पवार ने भतीजे अजित पर लगाया आरोप
पालघर से शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक श्रीनिवास वंगा हुए लापता
टिकट कटने पर शिंदे के विधायक श्रीनिवास वनगा फूट-फूटकर रोए और अब लापता हो गए हैं।पुलिस की 5 टीम उन्हें ढूंढ रही हैं।
वनगा जी आप जहां कहीं भी हैं लौट आइए। कोई कुछ नहीं कहेगा। राजनीति तो है ही उतार चढ़ाव का नाम। दिल पर क्या लीजिए।#ShrinivasVanga #Maharashtra pic.twitter.com/OYn5uodrdu
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) October 29, 2024
बता दें, श्रीनिवास वंगा, दिवंगत बीजेपी सांसद चिंतामण वंगा के बेटे हैं. वे 2019 के विधानसभा चुनावों में अंडिवाइडेड शिवसेना के उम्मीदवार के रूप में जीते थे. शिवसेना में विभाजन के बाद, श्रीनिवास वंगा ने शिंदे का समर्थन किया. उनको उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें फिर से नामित करेगी. हालांकि, शिवसेना ने पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को टिकट दिया, जिन्होंने शिंदे का समर्थन किया था. इससे नाराज होकर वंगा ने शिंदे के प्रतिद्वंद्वी और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को "देव मानव" (ईश्वर जैसे व्यक्ति) कहा था.
विधायक वंगा के परिवार का कहना है कि लापता होने से पहले वे किसी से भी बातचीत नहीं कर रहे थे और ना ही खाना खा रहे थे. वे लगातार खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे थे. इस स्थिति को देखते हुए, कथित तौर पर मुख्यमंत्री शिंदे ने वंगा की पत्नी से संपर्क कर आश्वासन दिया था कि उनके पति को राज्य विधान परिषद में एक भूमिका के लिए विचार किया जाएगा.