देवेंद्र फडणवीस का शिवसेना पर हमला, कहा- जो फैसले साथ में लिए गए अब उनका ही विरोध कर रही पार्टी

देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर हमला करते हुए कहा कि जब शिवसेना हमारे साथ थी. तब सभी फैसले उनके साथ मिलाकर लिए गए थे. अब उन सभी फैसलों का वह विरोध करते हुए सभी कामों को रोक रही है.

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद से ही शिवसेना और बीजेपी के बीच शुरू बयान बाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उद्धव ठाकरे जहां राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद फडणवीस सरकार के फैसलों का विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि उनके कई बड़े प्रोजेक्ट मुंबई मेट्रो कार शेड, बुलेट ट्रेन जैसी परियोजना पर रोक लगा दिया है. उद्धव सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसले पर बीजेपी सवाल उठा रही है. बीजेपी का कहना है कि मौजूदा सरकार इन प्रमुख प्रोजेक्ट पर रोक लगाकर विकास को रोकना चाहती है. इन्हीं प्रमुख कामों को रोके जाने को लेकर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का एक बयान आया है. उन्होंने इन कामों को रोके जाने को लेकर शिवसेना पर सवाल उठाते हुए हमला किया है .

दरअसल महाराष्ट्र सरकार का कल से नागपुर में शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा हैं. पूर्व सीएम व बीजेपी विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस वहां पहुंचे हैं. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले शिवसेना जब हमारे साथ थी. जो भी फैसले लिए गए साथ में लिए गए. अब वहीं शिवसेना उन सभी फैसलों का विरोध कर रही हैं और कामों को रोक रही है. यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे का सीएम चार्ज संभालते ही आदेश, आरे में मेट्रो शेड के काम पर रोक, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बगैर जारी रहेंगे विकास कार्य

शिवसेना के प्रति देवेंद्र फडणवीस जिस तरह से आक्रामक दिख रहे हैं. उसको देखकर कहा जा रहा है कि कल से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में बीजेपी इन प्रमुख मुद्दों को जोर शोर से उठाएगी. जिसक जवाब उद्धव सरकार को देना पड़ेगा.

Share Now

\