नई दिल्ली: राज्यसभा में मोदी सरकार (Modi Govt) की तरफ से लोकसभा में किसान संबंधी तीन विधेयक को पास होने के बाद रविवार को राज्यसभा में पेश किया. जिस बिल को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के विरोध के बाद भी चर्चा जारी हैं. वहीं इस बिल के विरोध में इस्तीफा देने वाली केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि सरकार एमएसपी सिस्टम (MSP System) को खत्म नहीं किया जा रहा है. सिर्फ यह एक अफवाह हैं. तो क्या एक केंद्रीय मंत्री ने अफवाह के आधार पर इस्तीफा दे दिया?.
वहीं राउत ने किसान संबंधी बिल को लेकरआगे मोदी सरकार से सवाल पूछा कि “क्या सरकार देश को आश्वस्त कर सकती है कि कृषि सुधार विधेयकों के पारित होने के बाद, देश में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी और कोई भी किसान आत्महत्या नहीं करेगा?. उनकी सरकार से मांग है कि इन विधेयकों पर चर्चा करने के लिए एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए”. यह भी पढ़े: NDA में कृषि संबंधी बिल पर फूट, हरसिमरत कौर बादल ने अपने पद से दिया इस्तीफा
PM has said that the government is not ending the MSP system. It is just a rumour. So, did a union minister resign on the basis of a rumour? : Shiv Sena MP Sanjay Raut in Rajya Sabha https://t.co/PVy2bhzcVA
— ANI (@ANI) September 20, 2020
बात दें कि विपक्ष के विरोध के बाद भी लोकसभा में किसान संबंधित तीन विधेयक कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 पास हुआ. जिस बिल को राज्यसभा में पास करवाने के लिए मोदी सरकार की तरफ से आज राज्यसभा में रखा गया हैं.