शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इसके बाद शिवसेना नेता ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से भी मुलाकात की. इसी के साथ यह स्पष्ट हो गया की आगामी विधानसभा चुनावों साथ नजर आएंगी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, हम उत्तर प्रदेश और गोवा में एक साथ काम करने की सोच रहे हैं. इससे पहले संजय राउत कांग्रेस का समर्थन करते हुए यह कह चुके हैं कि, देश में विपक्ष का एक ही मोर्चा होना चाहिए तथा कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन नहीं बन सकता. महाराष्ट्र में 25 साल तक रहेगी शिवसेना नीत MVA की सरकार: संजय राउत
राउत ने कहा कि विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए राहुल गांधी को आगे आकर काम करना चाहिए. UPA में शिवसेना के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं उद्धव ठाकरे जी से बात करूंगा और फिर इस बारे में बताऊंगा." उन्होंने कहा, "हमने पहले ही कहा है कि अगर विपक्ष का कोई मोर्चा बनता है तो वह कांग्रेस के बिना संभव नहीं है. इस बारे में चर्चा हुई है."
शिवसेना दे सकती है कांग्रेस का साथ
It was a positive meeting. We are thinking of working together in Uttar Pradesh and Goa: Shiv Sena leader Sanjay Raut on his meeting with Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in Delhi today pic.twitter.com/42hMtWlJZX
— ANI (@ANI) December 8, 2021
राउत ने यह भी कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए और राहुल गांधी को आगे काम करना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा, "कांग्रेस के सिवाय एकजुटता नहीं हो सकती. विपक्ष का एक ही मोर्चा होना चाहिए. नेता के बारे में बैठकर चर्चा कर लीजिए. लेकिन तीन-चार मोर्चे नहीं हो सकते."
राउत ने यह भी बताया कि राहुल गांधी आने वाले समय में मुंबई का दौरा करेंगे और अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कामकाज कर रहे होंगे तो दोनों की मुलाकात भी हो सकती है.