अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर शिवसेना का तंज, कहा- ये डोनाल्ड ट्रंप की आदत है, वे ओबामा नहीं

भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें कश्मीर मसले में मध्यस्थता करने को कहा था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद शिवसेना की तरफ से एक बयान आया है. उनके बयान में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की ये आदत है. क्योंकि ट्रंप ओबामा नहीं हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File Image)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के बाद इस बात का खुलासा किया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कश्मीर मसले में मध्यस्थता करने को कहा था. ट्रंप के इस बयान का जहां अमेरिका में विरोध हो रहा है. वहीं उनके इस बयान को लेकर शिवसेना की तरफ से भी तंज कसा गया है. शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की ये आदत है. क्योंकि ट्रंप ओबामा नहीं हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरफ का बयान दिया हो. बल्कि ट्रंप की यह आदत है. वे ट्रंप के बारे में कहना चाहेंगे कि वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा नहीं हो सकते हैं. यह भी पढ़े: कश्मीर मसले पर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत ने किया खारिज, कहा- PM मोदी ने कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए कभी नहीं मांगी मदद

ट्रंप के इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गोपला यादव और आप नेता संजय कुमार ने पीएम मोदी पर भी हमला किया है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के इस खुलासे पर पीएम मोदी से मांग किया है कि वे देश की जनता के सामने स्पष्ट करे कि विदेश दौरे के दौरान ट्रंप और पीएम मोदी के बीच कश्मीर मसले को लेकर क्या चर्चा हुई थी.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अपने टीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए है. जहां पर डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी उन्हें कश्मीर मसले में मध्यस्थता करने को कहा था.

Share Now

\