सरकार बनाने के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत का बीजेपी पर तंज- महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत चौटाला नहीं जिसका पिता जेल में हो, हमारे पास कई आप्शन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. सूबे में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच लगातार खींचतान जारी है. शिवसेना जहां 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में सरकार बनाने को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है जिसके पिता जेल में हों.

संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election Results 2019) के नतीजों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. सूबे में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) के बीच लगातार खींचतान जारी है. शिवसेना जहां 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है. वही बीजेपी इसे फिलहाल सिरे से खारिज कर रही है. 50-50 फॉमूले का मतलब है ढाई-ढाई साल दोनों पार्टियों का सीएम और मंत्रालय में बराबर का हिस्सा.  इसके साथ ही मुंबई में जगह-जगह पोस्टर लगाकर शिवसैनिक वर्ली से चुनाव जीत युवा सेना प्रमुख और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य (Aaditya Thackeray) को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं.  इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने एक बड़ा बयान देकर बीजेपी पर तंज कसा है.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में सरकार बनाने को लेकर कहा कि  महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है जिसके पिता जेल में हों. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में नई सरकार पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता दिवाकर रावते ने की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात, देवेंद्र फडणवीस भी जाएंगे राज भवन

संजय राउत ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं लेकिन हम उस विकल्प को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते हैं. इसके साथ ही शिवसेना ने हमेशा सच्चाई की राजनीति की है, हम सत्ता के भूखे नहीं हैं.

बीजेपी-शिवसेना निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में लेने की कोशिश में लगातार जुटी हैं. इसी बीच महाराष्ट्र में दो निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है. बताना चाहतें है कि निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल और महेश बालदी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है.

गौर हो कि सोमवार को शिवसेना और बीजेपी के नेताओं ने अलग-अलग महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की थी. जिसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

Share Now

\